जियो और जीने दो जन सेवक बिमलेश कुमार - BABA BJ Official

आपका बहुत-बहुत स्वागत है मेरे अधिकारिक ब्लॉक पर रोज नई-नई जानकारियों जैसे योग आयुर्वेद कठिन आसन और भी अधिक मनोरंजक चीजों के लिए पधारें लाइक कमेंट जरूर करें धन्यवाद.. आप सबका प्रिय विमलेश कुमार BABA BJ

demo-image

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Thursday, August 9, 2018

demo-image

जियो और जीने दो जन सेवक बिमलेश कुमार

Responsive Ads Here

कल रात जब घर की ओर वापस आ रहा था तो चौराहे की तरफ कुछ भीड़ थी पास गया तो देखा एक कुत्ता दर्द के मारे कराह रहा था शायद किसी ने उसको डंडे से मार कर या उसके ऊपर मोटर गाड़ी चढ़ा दी थी जिससे उसकी दोनों टांग टूट गई थी बारिश का मौसम था रोड का किनारा? कुत्ते को वहीं पर छोड़ना मुझे अटपटा सा लगा और मैं उस कुत्ते को अपने साथ अपने घर ले आया। घर लाकर पहले उसको दूध पिलाया रात भर नींद नहीं आई क्योंकि कुत्ता दर्द के मारे बहुत तेजी से चिल्ला रहा था सुबह उठा अस्पताल ले गया उसको दवाई कराई अभी कुछ हालत में सुधार है और अब आते हैं मुद्दे पर
पहली बात तो यह है कि चाहे वह कुत्ता हो गाय हो सूअर हो या कोई अन्य जानवर उसको मारने का प्रताड़ित करने का अधिकार हमें प्राप्त नहीं है और ना ही हमें बेजुबान प्राणियों को चोट पहुंचाने का हक है हम गाय या अन्य किसी जीव को मरने के बाद रोड किनारे फेंक देते हैं वह भी बहुत गलत है क्योंकि जिस जानवर का आपने दूध पिया जिससे आपने अपना काम लिया उसको मरने के बाद ऐसे ही लावारिस फेंक दिया हमारा दायित्व बनता है कि हम उसको गड्ढा खोदकर उसमें दफना दें अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो मनुष्य होने पर धिक्कार है आप पर
2.आज कल बारिश का मौसम है तो जब भी मोटर कार स्टार्ट करें तो एक बार गाड़ी की आवाज जरूर दे दें। ताकि कोई भी जीव अगर गाड़ी के नीचे हो तो बच जाए.

No comments:

Post a Comment

कल रात जब घर की ओर वापस आ रहा था तो चौराहे की तरफ कुछ भीड़ थी पास गया तो देखा एक कुत्ता दर्द के मारे कराह रहा था शायद किसी ने उसको डंडे से मार कर या उसके ऊपर मोटर गाड़ी चढ़ा दी थी जिससे उसकी दोनों टांग टूट गई थी बारिश का मौसम था रोड का किनारा? कुत्...

Post Bottom Ad

baba bj official

Contact Form

Name

Email *

Message *